Universal Motor

Universal motor

 यूनिवर्सल मोटर (Universal Motor) एक प्रकार की विद्युत मोटर है जो AC और DC दोनों प्रकार की विद्युत धारा पर समान रूप से कार्य कर सकती है। इसका उपयोग प्रायः घरेलू उपकरणों जैसे मिक्सर, ड्रिल मशीन, हेयर ड्रायर आदि में किया जाता है क्योंकि यह उच्च गति और कॉम्पैक्ट साइज में अच्छा टॉर्क प्रदान करती है।

इसकी संरचना के प्रमुख भाग आर्मेचर, फील्ड वाइण्डिग, लेमिनेटिड कोर, फ्रेम, शाफ्ट, बुश इत्यादि है। ये मोटर्स उच्च प्रारम्भिक टॉर्क वाली होती हैं। इसकी संरचना डी.सी. सीरीज मोटर के समान होती है

यूनिवर्सल मोटर (universal motors)  को ‘ए.सी. सीरीज मोटर’ भी कहते हैं। डी.सी. सीरीज मोटर को ए.सी. से प्रचालित करने के लिए उसमें निम्नलिखित सुधार किए जाते हैं

  1. फील्ड तथा आर्मेचर कोर, सिलिकॉन स्टील की लेमिनेटिड पत्तियों  से बनाई जाती है।

  2. आर्मेचर वाइण्डिग में लपेटों की संख्या बढ़ाई जाती है जिससे मोटर का टॉर्क तथा पावर फैक्टर सुधर सके।
  3. आर्मेचर वाइण्डिग के श्रेणी-क्रम में कम्पेनसेटिंग वाइण्डिग, ‘फील्ड’ में स्थापित की जाती है। इसके प्रयोग से ‘आर्मेचर रिएक्शन’ प्रभाव को निराकृत (neutralise) किया जाता है।

  4.  कम्यूटेटर पर उच्च्च प्रतिरोध वाले कार्बन बुश प्रयोग किए जाते हैं, इससे कम्यूटेटर पर होने वाली स्पार्किंग को कम किया जाता है।
  5. स्टेटर में ‘इन्टरपोल’ प्रयोग किए जाते हैं जिन पर इन्टरपोल वाइण्डिग स्थापित कर उन्हें आर्मेचर के श्रेणी क्रम में संयोजित किया जाता है। इससे मोटर का कम्यूटेशन सुधारा जाता है।
  6. आर्मेचर तथा फील्ड के बीच ‘एयर गैप’ को यथासम्भव कम किया जाता है।

कार्यप्रणाली Working Method of universal motors

यूनिवर्सल मोटर (Universal Motor) उसी सिद्धान्त पर कार्य करती है जिस पर डी.सी. सीरीज मोटर कार्य करती है अर्थात् स्टेटर तथा आर्मेचर द्वारा स्थापित चुम्बकीय फ्लक्स की प्रतिक्रिया के फलस्वरूप आर्मेचर में टॉर्क उत्पन्न हो जाता है।

Universal Motor को चाहे डी.सी. से प्रचालित किया जाए अथवा ए.सी. से, प्रत्येक दशा में एक ही दिशा में कार्य करने वाला टॉर्क उत्पन्न होता है। जब आर्मेचर तथा क्षेत्र वाइण्डिग को श्रेणी क्रम में संयोजित करके धारा प्रयुक्त की जाती है, तब क्षेत्र धारा, उत्पन्न चुम्बकीय बल रेखाएँ आर्मेचर द्वारा उत्पन्न बल रेखाओं से प्रतिक्रिया करती हैं तथा आर्मेचर घूमने लगता है

 यह नियम प्रत्यावर्ती धारा या दिष्ट धारा दोनों के लिए लागू होता है।

गति-टॉर्क अभिलक्षण वक्र

यूनिवर्सल मोटर (Universal Motor) प्रत्यावर्ती तथा दिष्ट दोनों प्रकार की धाराओं पर प्रचालित की जा सकती है। अतः चित्र में प्रत्यावर्ती तथा दिष्ट दोनों धाराओं के लिए यूनिवर्सल मोटर का गति-टॉर्क वक्र दर्शाया गया है

universal motor torque speed relation

विशेषताएँ Characteristics

यूनिवर्सल मोटर (Universal Motor) की घूर्णन गति, लोड के व्युत्क्रमानुपाती होती है अर्थात् पूर्ण-लोड पर कम तथा शून्य लोड पर अधिकतम होती है। इस प्रकार की मोटर को शून्य लोड पर प्रचालित नहीं करना चाहिए, क्योंकि शून्य लोड पर इसकी घूर्णन गति भयानक रूप से बढ़ सकती है।

यूनिवर्सल मोटर (Universal Motor), निम्न आवृत्ति स्रोत पर दक्षतापूर्वक कार्य कर सकती है, परन्तु भारत में स्रोत-आवृत्ति का मान 50 Hz होने के कारण सामान्यतः 50 Hz आवृत्ति पर कार्य करने वाली मोटर्स ही बनाई जाती हैं।

  1. गति बहुत ज्यादा होती हैं।

  2. इनका स्टार्टिंग टॉर्क बहुत ज़्यादा होता है।

  3. वज़न मे हल्के होते हैं।

  4. कम समय में अधिक टॉर्क प्रदान करने की क्षमता

घूर्णन-दिशा परिवर्तन Change the Rotation-Direction

Universal Motor की घूर्णन दिशा, आर्मेचर अथवा स्टेटर के संयोजनों की दिशा मदत कर परिवर्तित की जा सकती है।

  • अगर सिर्फ फील्ड वाइंडिंग के सिरों को उलट देते हैं (यानि कि पॉजिटिव और नेगेटिव आपस में बदल देते हैं), तो मोटर की दिशा बदल जाएगी।
  • या फिर आप सिर्फ आर्मेचर के सिरों को उलट दें — तब भी दिशा बदल जाएगी।

  • लेकिन दोनों (फील्ड और आर्मेचर) को एक साथ उलटने पर दिशा वही रहती है क्योंकि दोनों की धारा भी उलट जाती है, जिससे दिशा फिर से वैसी ही बनी रहती है।

घूर्णन गति नियन्त्रण (Rotation-speed control)

1. वोल्टेज वेरिएशन द्वारा नियंत्रण (By Varying Supply Voltage)

  • जब सप्लाई वोल्टेज कम या ज्यादा किया जाता है, तो मोटर की स्पीड भी कम या ज्यादा हो जाती है।
  • यह तरीका सरल है और छोटे उपकरणों में अधिक उपयोग होता है।
  • इसे डायमर स्विच या वेरिएबल ट्रांसफॉर्मर द्वारा किया जा सकता है।

2. सिरीज़ रिएक्टर या इंडक्टेंस द्वारा नियंत्रण (Using Series Reactor or Choke Coil)

  • मोटर के साथ एक इंडक्टिव रिएक्टर सीरीज में जोड़ा जाता है, जिससे वोल्टेज ड्रॉप होता है और गति कम होती है।
  • यह तरीका आमतौर पर पुराने उपकरणों में इस्तेमाल होता था।

3. SCR या ट्रायाक कंट्रोल (Using SCR or TRIAC Control)

  • यह एक आधुनिक और प्रभावी तरीका है जिसमें इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस (SCR/TRIAC) का उपयोग करके वोल्टेज को कंट्रोल किया जाता है।
  • इसी तकनीक का उपयोग आपके मिक्सर या हेयर ड्रायर में किया जाता है।
  • इसमें फेज कंट्रोल मेथड का उपयोग होता है जिससे हम स्मूद और वेरिएबल स्पीड पा सकते हैं।

4. टैपिंग ट्रांसफॉर्मर द्वारा (Using Tapped Transformer)

  • अलग-अलग टैप से अलग-अलग वोल्टेज लेकर मोटर को फीड किया जाता है, जिससे स्पीड बदली जा सकती है।

5. फील्ड फ्लक्स कंट्रोल (Field Flux Control)

  • मोटर के फील्ड वाइंडिंग की करेंट को बदलकर फ्लक्स को कंट्रोल किया जाता है, जिससे स्पीड प्रभावित होती है।

  • यह तरीका DC मोटर्स की तरह यूनिवर्सल मोटर में भी प्रयोग किया जा सकता है।

उपयोग (Uses of Universal Motor)

  1. मिक्सर ग्राइंडर (Mixer Grinder) –
    • तेज गति और कॉम्पैक्ट आकार के कारण उपयोगी।
  2. ड्रिल मशीन (Drill Machine)
    • इसमें हाई टॉर्क और वेरिएबल स्पीड की जरूरत होती है, जो यूनिवर्सल मोटर से मिलती है।
  3. वैक्यूम क्लीनर (Vacuum Cleaner)
    • हल्के और तेज गति वाले मोटर की आवश्यकता होती है।
  4. हेयर ड्रायर (Hair Dryer)
    • कॉम्पैक्ट और तेज गर्मी देने वाली मशीन में यूनिवर्सल मोटर का इस्तेमाल होता है।
  5. सिलाई मशीन (Sewing Machine) –

    •  इसमें भी यूनिवर्सल मोटर का प्रयोग होता है ताकि कम जगह में उच्च गति प्राप्त हो सके।

  6. ब्लेंडर, जूसर और फूड प्रोसेसर (Blender, Juicer, Food Processor) – 
    • घरेलू रसोई के उपकरणों में तेज गति से काटने और मिक्स करने के लिए
  7. इलेक्ट्रिक शेवर और ट्रिमर (Electric Shaver & Trimmer)
    • हल्के, कॉम्पैक्ट और वेरिएबल स्पीड वाले उपकरण।

Shaded Pole Motor के बारे मे जानने के लिये यहा click करे

यूनिवर्सल मोटर (Universal Motor) क्या है?

यूनिवर्सल मोटर वह मोटर है जो AC और DC दोनों करंट पर काम कर सकती है।

मिक्सर, ग्राइंडर, हेयर ड्रायर, ड्रिल मशीन, सिलाई मशीन, वैक्यूम क्लीनर, ट्रिमर आदि में।

फील्ड या आर्मेचर के कनेक्शन को उलट कर दिशा बदली जाती है।

छोटे आकार में अधिक गति और टॉर्क देना।

वोल्टेज को कम या ज्यादा करके, या SCR/TRIAC सर्किट का प्रयोग करके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *